न्यूज समय तक
कुलदीप सोनकर ( न्यूज़ समय तक ) संवाददाता (राठ क्षेत्र
तमंचा लेकर दुकान में घुसे दबंगों ने की मारपीट।
राठ में उधारी मांगने पर सैलून दुकानदार को पीटा, जमकर की तोड़फोड़हमीरपुर के राठ कस्बे के चौपरा गेट इलाके के पास उधारी वापस मांगने पर दबंगों ने एक सैलून की दुकान में घुसकर जमकर मारपीट की। वहीं दुकान में तोड़फोड़ करते हुए फरार हो निकले। पीड़ित दुकानदार की मानें तो दबंग तमंचा लेकर आए और उसे पीटने लगे। उसने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।मामले में राठ कस्बे के सिकंदरपुरा इलाके के निवासी ऋषि पुत्र लीलाधर ने रविवार राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी चौपरा गेट के पास कटिंग सैलून की दुकान है। इसी से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उसने अतरौलिया इलाके के संदीप नाम के एक व्यक्ति को बीते 1 माह पूर्व 5 हजार रुपये उधार दिए थे। ऋषि ने जब संदीप से पैसे वापस मांगे तो वह पहले टालमोटल करने लगा। इसके बाद अभद्रता पर उतर आया।पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे वापस न देने की मंशा से ही चार अज्ञात साथियों के साथ मेरे ऊपर हमला किया। गाली-गलौज कर जानमाल की धमकी दी गई। पीड़ित ने बताया कि तमंचे के बल पर उसकी दुकान पर पहुंचे संदीप और चार युवकों ने जमकर मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि घटना की जांच कराकर मुकदमा दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।