मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurतकनीकी खराबी आने से डंपर नाले में गिरा हादसा टलने से बचा

तकनीकी खराबी आने से डंपर नाले में गिरा हादसा टलने से बचा

टायर फटने की वजह से डंफर जा गिरा नाले पर हो सकता था बड़ा हादसा

नयज समय तक

कानपुर-टायर फटने की वजह से डंफर जा गिरा नाले पर हो सकता था बड़ा हादसा आपको बताते चलें 29/8/2022 दिन मंगलवार को सुबह करीब 4:30 बजे नौबस्ता थाना क्षेत्र हमीरपुर रोड गल्ला मंडी गेट के सामने नौबस्ता की ओर से घाटमपुर की ओर जा रहे डंपर नं. यूपी 32 यम यन 6984 के सामने कार ने अचानक ब्रेक मार दी जिससे डंपर चालक सुनील यादव ने भी अचानक ब्रेक मार दी जिससे अगला टायर फटने की वजह से फुटपाथ पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए डंफर नाले में जा गिरा जिसमें हेल्पर पुत्तन ड्राइवर सुनील यादव बा मुश्किल से किसी तरह डंफर से निकलकर बाहर आए मामूली चोटों के साथ कोई ज्यादा हताहत नहीं हुआ वही डंफर को नाले में गिरा देखकर लोगों का जमावड़ा लगने लगा जिससे जाम की स्थिति बनने लगी तभी कुछ ही देर पहुंची डायल 112 की पीआरबी 0393 हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार,कां. सत्येंद्र ,चालक धर्मेंद्र द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारु रुप से चालू कराया वही जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार घाटमपुर निवासी का डंफर बताया जा रहा है

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments