न्यूज समय तक फिरोजाबाद राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
डॉक्टर्स वेलफ़ेयर असोसिएशन ने फिरोजाबाद सांसद को सौंपा ज्ञापन प्राइवेट डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव विधायक और फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव को ज्ञापन दिया और सभी डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को रखा । डॉक्टर्स का कहना है कि ये लोग वर्षो से ग्रामीण,गरीब ,असहाय, को चिकित्सा सेवा देते चले आ रहे है , कोरोना जैसी महामारी में हम लोगो ने मानव सेवा की । हम सभी डॉक्टर्स सरकार से मांग करते है कि शिक्षा मित्र की तरह चिकित्सा मित्र का दर्जा दिया जाए।और जब तक हम लोगो को कोई सरकार की तरफ से कोई प्रशिक्षण नही दिया जाता तब हम लोगो को चिकित्सा सेवा से न रोका जाए ।माननीय श्री सर्वेश यादव विधायक सिरसागंज और माननीय सांसद श्री अक्षय यादव जी ने आश्वाशन दिया कि हम सरकार से बात करेंगे और आपकी मांग को पूरा करने का काम करेंगे ।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से डॉ नीरज यादव (जिलाध्यक्ष), लोकेंद्र यादव विधानसभा उपाध्यक्ष 99 सिरसागंज , डा चंदन सिंह , डा बृजनंदन , डा राज , डा किताब सिंह , डा प्रवीन , डा मुकेश यादव , डा रजत संगठन के सभी पदाधिकारी /सदस्य काफी सख्या में मौजूद रहे ।
