न्यूज समय तक फिरोजाबाद ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट डिवाइन इंटरनेशनल अकेडमी ने प्रतिभाओं का किया सम्मान आज दिनांक 18 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को डिवाइन इंटरनेशनल अकादमी के आर्यावर्त स्टेडियम में खेलफीस्टा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम मोहन (सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर) के सुपुत्र श्री लव मोहन और एसडीएम (सिरसागंज) तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री शिव प्रताप सिंह चौहान (अंतरराष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित व विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान से किया गया।इसके पश्चात विद्यालय के मैनेजमेंट कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान पटका व माल्यार्पण द्वारा किया गया। खेल फिस्टा की शुरुआत पीजी क्लास के बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता से की जिसमें सेक रेस, बाल बैलेंसिंग रेस, आदि आकर्षण के केंद्र रहे। ,इन खेल प्रतियोगियों के माता-पिताओं ने अपने बच्चों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। हम तो जाएंगे तथा कक्षा 10 (2023-24) के के होनहार विशिष्ट विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में पावनी जैन के द्वारा ‘मेरे ढोलना सुन, कक्षा 11 की छात्राओं का ‘कर हर मैदान फतेह’ व ‘अप्सरा अली रे’आदि सांस्कृतिक नृत्य आकर्षण के केंद्र रहे। विद्यार्थियों ने भाला ,लाठी आदि का प्रदर्शन किया और दिखाया कि शारीरिक शक्ति के लिए व्यायाम ,शस्त्र संचालन आदि कितना आवश्यक है। विद्यालय के छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी, क्राफ्ट प्रदर्शनी, और मैथ प्रदर्शनी आदि भी आकर्षण के केंद्र रहे ।जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा को निखारने वाली प्रस्तुतियों को प्रस्तुत किया। एसडीएम सिरसागंज ने संबोधित करते हुए बच्चों को बताया कि खेल जगत में शिक्षा जगत से अच्छा नाम कमाया जा सकता है और इससे उनके शारीरिक बल को भी प्रधानता मिलती है, अगर शरीर स्वस्थ है तो पढ़ाई में भी अच्छा ध्यान लगाने में वह समर्थ हो सकेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान वंदे मातरम से हुआ।