सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurडिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीसामऊ सीट जीतने की भरी हुंकार

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीसामऊ सीट जीतने की भरी हुंकार

न्यूज़ समय तक कानपुर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीसामऊ सीट जीतने की भरी हुंकार कानपुर। सीसामऊ विधानसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ दस दिन बचे हैं, इन दिनों में हर बूथ का कार्यकर्ता अपने को वहीं पर केंद्रित कर एक एक मतदाता से संपर्क कर उन्हें भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को जिताने के मतदान को प्रेरित करें तो इस सीट पर पार्टी को जीतने से कोई रोक नहीं सकता है. यह बात प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के बूय अध्यक्षों और बूथ प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.नेहरू नगर स्थित अंध मूक बधिर विद्यालय के सभागार में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि 2022 में विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी और योगी के कार्यों पर मुहर लगायी थी, इस उप चुनाव में उस मुहर को और भी पक्का करने की जरूरत है. कार्यकर्ता इस उप चुनाव को अग्नि परीक्षा मानें और जिस तरह धर्म निष्ठ होने के कारण सीता जी सकुशल निकल कर आई उसी तरह सीसामऊ के इस चुनाव को जीत कर कार्यकर्ता अपने को कार्यनिष्ठ साबित करें.इसके पहले सीसामऊ चुनाव के प्रभारी प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यकर्ताओं को प्रचार पर ध्यान देने के लिए कहा. बूथ प्रवासी पन्ना प्रमुखों की बैठक में इसके लिए रणनीति तय करें. बूथ प्रवासी पन्ना प्रमुख को साथ लेकर प्रत्येक मतदाता से सम्मान के साथ मिलें और मांगने जाएं. केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बता कर जनता की सोच को बदलना होगा. बताना होगा कि उत्तर प्रदेश प्रगतिशील प्रदेश है, मोदी सरकार के दस साल और योगी सरकार के सात सालों में प्रदेश में प्रगतिशील प्रदेश बन चुका है जो प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है. यहा पर जीत दर्ज कर सपा कांग्रेस और अन्य दलों के अहंकार को तोड़ना होगा.खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस अब फ्यूज ट्रांसफॉर्मर की तरह हो चुके हैं जबकि भाजपा चालू ट्रांसफॉर्मर के समान है. कानपुर में विकास की धारा केवल भारतीय जनता पार्टी ही बहा सकती है. आबकारी विभाग के राज्य मंत्री और चुनाव के प्रभारी नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की खूबियां बताने की जरूरत है सीसामऊ की परिस्थितियां बदलेंगी और सबके सुख दुख में सुरेश अवस्थी का साथ रहेगा. यहां का फ्लोटिंग वोट भी माहौल देख कर भाजपा के साथ होगा. क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बूथ प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि बूथ की जीत ही पार्टी को विधानसभा सीट पर जीत दिलाएगी. प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने सबके चरणों में वंदन करते हुए कहा कि कार्यकर्ता उत्साहित हैं और यही इस चुनावी परीक्षा में सफलता भी दिलाएंगे. धन्यवाद उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पाडय ने दिया. प्रमुख रूप से सांसद रमेश अवस्थी, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, मानवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार के अलावा कमलावती सिंह,प्रकाश वीर आर्य, राम कृपाल सिंह,अरूण कुमार बाजपेयी, आनंद मिश्रा, गौरव पांडेय, अभिमन्यु सक्सेना, करन यादव, संतोष शुक्ला आदि प्रमुख रूप से रहे.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi