कानपुर पीआरवी 440 ने बचाई युवक की जान
बताते चलें कानपुर नौबस्ता थाने के अंतर्गत हंस पुरम आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले रमेश कठेरिया उम्र 23 वर्ष डायल 112 में काल की कि मैं अपने पिता से परेशान होकर के डाई पीकर आत्महत्या करने जा रहा हूं तत्काल थाना नौबस्ता यशो को अवगत कराया गया और आदेशानुसार एचसी 685 सी 20 48 एच डी डी आर कुमार मौके पर पहुंचकर दाई पीने जा रहा युवक को बचा लिया और पिता पुत्र को पुलिस स्टेशन में सौंप दिया यदि मौके से 0 440 नहीं पहुंचती तो युवक की जान जा सकती थी फिलहाल दोनों लोगों में समझौता करा दिया गया है