न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे “जागते रहो अभियान” के तहत मिली एक और सफलता।थाना ड़ेरापुर पुलिस द्वारा 01 नफर मोटरसाइकिल चोर को 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गया गिरफ्तार। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर श्री आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर श्री जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस आधीक्षक कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे “जागते रहो अभियान” अभियान के क्रम में थाना ड़ेरापुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.11.2024 को रात्रि में दौराने चैकिंग मंगलपुर तिराहा पर मंगलपुर से रूरा की तरफ जा रही बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल को रुकवाते हुए व्यक्ति से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई। जिससे अभियुक्त राम मोहन पुत्र पवन कुमार उर्फ चेयरमैन निवासी ग्राम रतनियापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात की गिरफ्तारी करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल नं0 UP 75 AR 9464 पल्सर काली रंग की बरामद की गई । मोटरसाइकिल के स्वामी द्वारा दिनांक 14.02.2024 को मु0अ0सं0-37/2024 धारा 379 भादवि0 थाना भरथना जनपद इटावा में पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना डेरापुर मु0अ0सं0-175/24 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*1. राम मोहन पुत्र पवन कुमार उर्फ चेयरमैन निवासी ग्राम रतनियापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात । *बरामदगी का विवरण-*1. 01 अदद चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की चेचिस नं0 MD2B68BX1PPB24759 *अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*1. मु0अ0सं0-175/204 धारा 317(2) बीएनएस थाना डेरापुर, जनपद कानपुर देहात।*गिरफ्तार करने वाली थाना डेरापुर पुलिस टीम-*1. प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार2. उ0नि0 श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह3. उ0नि0 श्री केशव देव4. का0 800 अहमद खान5. का0 123 रवेन्द्र कुमार