न्यूज समय तक कानपुर ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर_गुजैनी थाना क्षेत्र के ठाकुर विशंभर नाथ स्कूल के कैप्स में ब्रेजा कार ने खेल रहे बच्चों को मारी टक्कर, टक्कर इतनी तेज थी दीवाल को तोड़ते हुए 2 बच्चों को हादसे का शिकार हो गए सूचना मिलते ही गुजैनी पुलिस बल पहुंच कर दोनों बच्चों को इलाज के लिए लाला लाजपतराय हॉस्पिटल भेजा गया इलाज के दौरान बच्चा आर्यन को मृत घोषित कर दिया वही बच्ची खुशी इलाज जारी हैं डाक्टरों के मुताबित बच्ची की हालत गम्भीर बताई जा रही हैं स्थानीय पुलिस डेमेज ब्रेएजा कार हटाने कर प्रयास किया पर स्थानीय लोगो ने वहां से कार हटने से किया विरोध जताया स्थानीय लोग ने कहा जब तक कोई उच्च अधिकारी नहीं आता है तब तक गाड़ी को यहाँ से जाने नहीं दिया जायेगा घटना की सूचना पर पहुंचे एसीपी मंजय सिंह स्थानीय लोगों के गुस्से पर काबू करते हुए महौल को शांत कराया मीडिया के सवाल पर एसीपी मंजय सिंह ने बताया पीड़ित के लिखित तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्य वही की जाएगी