न्यूज़ समय तक कानपुर ब्रेकिंग चौबेपुर थाने के अंतर्गत जा राही की महिला के साथ में हुआ बड़ा हादसा शोभन सरकार में चल रहा मेला देखकर वापस हो रही महिला रास्ते में बसंठी तिराहे पर कालरा भट्ठा का ट्रैक्टर जिसका नंबर UP78JT4336 से हुआ बड़ा हादसा जो की महिला शोभन से मेला देखकर वापस हो रही थी स्वयं स्कूटी चालक है ट्रैक्टर की ट्राली में साल फंसने के कारण ताली के नीचे आ गई जिसके कारण महिला का एक हाथ कट गया और महिला की तुरंत मृत्यु हो गई गांव वालों ने 112 पर सूचना की प्रशासन के आते ही महिला को सीएससी अस्पताल चौबेपुर ले जाया गया तभी डॉक्टर ने बताया की महिला की मृत्यु हो चुकी है।