शनिवार, सितम्बर 14, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

न्यूज़ समय तक

कर्नलगंज के हुजूरपुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत* कर्नलगंज (गोंडा) । कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत गुरूवार को सुबह हुई ट्रेन दुर्घटना में एक साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं उसकी साइकिल भी कई टुकड़ो में टूटकर बिखर गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रेलवे स्टेशन कर्नलगंज के पास गोंडा- लखनऊ रेल खंड अंतर्गत हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग की है। जहां गुरुवार की सुबह ये हादसा उस समय हुआ जब रेलवे क्रासिंग बंद थी,इसी दौरान साइकिल सवार एक व्यक्ति क्रॉसिंग पार करने का प्रयास कर रहा था तभी लखनऊ की तरफ से वैशाली एक्सप्रेस व गोण्डा की तरफ से मालगाड़ी आ गयी तभी बीच में पहुँच चुका साइकिल सवार वैशाली ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी।वहीं उसकी साइकिल भी कई टुकड़ों में टूटकर बिखर गयी। उक्त घटना के बाद स्थानीय रेलवे कर्मचारी पूरी तरह से संवेदनहीन बने रहे तथा दुर्घटना के दो घंटे से ज्यादा समय तक मृतक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे खुले में ही पड़ा रहा।मामले में स्टेशन मास्टर मोहम्मद फुरकान का कहना है कि सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लोको पायलट द्वारा घटना की सूचना दी गई जिसमें अग्रिम कार्यवाही के लिये जीआरपी व आरपीएफ को सूचित कर दिया गया है। लोगों द्वारा साइकिल सवार मृतक व्यक्ति के स्थानीय होनेे की आशंका जताई जा रही है।समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi