ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौके पर हुई मौत
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बलईपुर गांव के समीप बीती शाम रेलवे लाइन पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बलईपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम प्रताप की 50 वर्षीय पत्नी कल्लू देवी बीती शाम किसी काम से रेलवे लाइन पर गई थी। तभी ट्रेन के आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गई। और मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पुत्र रामबाबू ने बताया कि मेरी मां का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था 4 वर्ष पूर्व हमारे एक भाई श्याम बाबू की अचानक मौत हो गई थी। और डेढ़ वर्ष पूर्व हमारे पिता का भी स्वर्गवास हो गया है। तब से हमारी माता जी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। और आए दिन बिना बताए कहीं इधर-उधर चली जाती थी तभी वह रेलवे लाइन पर पहुंच गई और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।