थाना लहरपुर के अंतर्गत चौकी भदफर के आस पास हुआ भीषण एक्सीडेंट
लखीमपुर से बहराइच जाने वाली हाईवे रोड भदफर चौकी के 1 किलो मीटर पर हुआ भीषण एक्सीडेंट हाई स्पीड पल्सर मोटर साइकिल सवार नव युवक दीपक कश्यप की दर्द नाक मौतट्रक्टर ट्राली व पल्सर मोटर साइकिल में हुआ भीषण एक्सीडेंट चलती ट्रेक्टर ट्राली में मोटर साइकिल चालक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर मोटर साइकिल के उड़े परखच्चे चालक का फटा सर मौके पर ही मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल जो की अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी मौत की लडाई मृतक की पहचान दीपक कश्यप पुत्र राज किशोर कश्यप निवासी अर्जुन पुरवा लखीमपुर खीरी के नाम से हुईएक्सीडेंट की सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह अपनी पूरी टीम सहित मौके पर पहुंचेजहां तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर घायल व्यक्ति को भिजवाया अस्पतालवाही मृतक को पी एम के लिए भिजवाया जिले पर और पल्सर मोटर साइकिल नंबर यू पी 31बी जे 6075 व ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चौकी खिंचवाया