न्यूज़ समय तक
बिग ब्रेकिंग-फतेहपुर के उत्तरी गौतम नगर में पिछले 36 घंटे से ट्रांसफार्मर जलने के बाद बिजली पानी न मिलने से लोगों का हाल बेहाल। चरमराई विद्युत व्यवस्था से मोहल्ले वासियों में आक्रोश। विद्युत विभाग के अधिकारियों से शीघ्र ट्रांसफार्मर लगवाने की गुहार। ट्राली ट्रांसफार्मर केवल कागजों में ही आता है नजर। विद्युत विभाग के अधिकारियों के हीला हवाली के चलते लोगों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना। इस मोहल्ले के रहने वाले कई वीआईपी विद्युत अधिकारियों की कर सकते हैं शिकायत।