न्यूज़ समय तक कानपुर
ट्रक में लगी भीषड़ आग धू धू कर के जल उठा ट्रक टला एक बड़ा हादसा
आज दिनांक 13/10/2024 को सुबह 04:51 पर मिनी कंट्रोल को सूचना मिली कि थाना फजलगंज के अंतर्गत मिल एरिया पुलिस चौकी के सामने खड़े ट्रक UP93T6465 में लग गई आग।**सूचना को तुरंत अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर एफएस फजलगंज से एक फायर टैंकर 7655 मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना।**फायर कर्मियों ने सूझ बूझ व कड़ी मेहनत से पाया आग पर काबू**आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।**कोई जनहानि की सूचना नही है।*
