टूट रहा कच्चा घर मंडरा रहा खतरा
चौडगरा फतेहपुर, विकास खंड मलवा के मौहार ग्राम पंचायत के कांकराबाद गांव निवासी श्रवण कुमार बाजपेई का कच्चा घर जोरदार बारिश में ढहा जा रहा है। इस मौसम की इस बारिश ने कुछ दिन पूर्व बाहर के बरामदे की छत टूट कर गिर गई जिससे पास में लेटी बूढ़ी महिला बाल बाल बची। गुरुवार की रात में हुई तेज बारिश में अंदर बरामदे की छत की बालियां टूट गई छत की गिर गई जिससे परिवार में जान माल का खतरा मंडरा रहा है। पीड़ित परिवार ने बताया कि कई वर्षों पूर्व बैंक से होम लोन लेकर बाउंड्री दीवाल सहित अपने हिस्से के मकान को बनवाया था। जिस पर जिला जज जू.डि.में बंटवारे का मुकदमा कायम कर देने के बाद न्यायालय से स्टे होने के कारण मरम्मत 4 वर्षो से मरम्मत नहीं हो पाई जिसके कारण कच्चा घर ढहा जा रहा है। पीड़ित परिवार के पास रहने का और कोई ठिकाना भी नही है जिसके कारण जान माल का खतरा मंडरा रहा है। पीड़ित के परिवार ने बताया कि घर में कुल 8 सदस्य है जिसमे से एक 60 वर्ष की बूढ़ी महिला और ढाई महीने का नवजात शिशु भी है। पूरा मकान गिरने की कगार में है। किसी भी जिम्मेदार को न तो टूटा मकान दिख रहा न पीड़ित की समस्या। हर पंचवर्षीय में प्रधानमंत्री आवास योजना का आश्वासन मिलता है लेकिन रहने के लिए आवास नही। पीड़ित ने कहा कि कई बार गिरते हुए मकान के बारे ने ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया है लेकिन हर बार आश्वासन मिलता है कि योजना आते ही मुहैया कराया जायेगा।