संवाददाता किशोर कुमार
न्यूज़ समय तक झालावाड़| सुनेल ब्लॉक की सांगरिया पंचायत में गत दिनों निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर वनरेबल पॉपूलेशन के सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं पोर्टेबल एक्सरे के माध्यम से 128 व्यक्तियों का एक्सरे किया गया। जिसमें 50 एक्सरे में एबनॉरमलटी पाए जाने वाले मरीजों का स्पूटम सैंपल कलेक्ट सुनेल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नॉट करवाने के लिए भिजवाया गया। शिविर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश बंसल द्वारा मरीजों को टीबी रोग के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी के मरीजों को पोषण सहायता प्रदान की। शिविर में पहुंचे गणमान्य नागरिकों से निक्षय मित्र बनने एवं टीबी मरीजों को पोषण सहायता प्रदान करने की अपील की गई।