सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमप्रयागराजजेनिथ माडल स्कूल में मनाया गया इनवेस्टेचर (प्रनसेन समारोह)

जेनिथ माडल स्कूल में मनाया गया इनवेस्टेचर (प्रनसेन समारोह)

न्यूज़ समय तक रिपोर्ट
रमाकांत तिवारी

प्रयागराज शंकरगढ़ क्षेत्र में स्थित जेनिथ माडल स्कूल में आज दिनांक 09/11/ 2023 को कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दौप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण विद्यालय के प्रबन्धक भी समरजीत सिंह जी, श्री समरजीत सिंह जी प्राचार्य जमुनिहा), प्रिंसिपल श्री मती प्रियंका सिंह जी के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत श्री मनीष सिंह जी के द्वारा किया गया। ) एवं श्री सुनील सिंह जी

विद्यालय के प्रबन्धक ने हेड खॉप श्रेयांश सिंह एवं मुख्य अविधि जी ने हेड गर्ल पायल सिंह को पद से अलंकृत किया। इसी प्रकार विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को रेड हाउस

कैप्टन एवं वाइस कैप्टन ( कैप्टन ( ) एवं वाइस कैएन 9 ब्लू हाउस )

येलो हाउस कैप्टन (कैप्टन ग्रीन हाउस )कैप्टन ( ) एवं वारस कैएन ( ) एव वाइस , तथा स्पोर्ट कैप्टन (

एवं डिसीप्लीन कैप्टन भी पद से अलंकृत किया गया | कार्यक्रम में पत्रकार प्रदीप सिंह जी, हीरालाल द्विवेदी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ श्री बीरेन्द्र सिंह जी, 1. अजय अभिषेक सिंह, शीवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, रुपेश सिंह, विनोद रितिक केसरवानी, गुलाब सिंह, सुधा सिंह, जानवी पाल, दिव्या, अंकिता, हर्षिता, स्वाती, बन्दना, सीमा, एवं अतिथ गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments