न्यूज़ समय तक
कानपुर ब्रेकिंग।
जीएसटी के रडार पर शहर के कई बड़े कबाड़ी, सरकार को लगा रहे करोड़ो का चूना।
सूत्रों के अनुसार W 1 ब्लॉक स्थित आदर्श इंटर प्राइजेज कर रहा करोड़ों की कर चोरी।
कुछ महीने पहले चकेरी में हुई जीएसटी की छापेमारी में कुश गुप्ता अधिकारियों को धोखा देकर भाग निकला था, उक्त मामले में कई लोग गए थे जेल सूत्र
कबाड़ का काम करने वाला कुश गुप्ता फर्जी बिल बिल्टी लगा के महीने में सरकार को लगा रहे है करोड़ो का चूना _सूत्र
पंजाब,हिमांचल समेत देश के अन्य कई शहरों में प्रतिदिन ट्रकों में फर्जी बिल बिल्टी लगा भेजते है स्क्रैप।
W 1 ब्लॉक स्थित महिला पॉलिटेक्निक के ठीक सामने स्थित है आदर्श इंटरप्राइजेज।
सूत्रों की माने तो जल्दी ही आदर्श इंटरप्राइजेज के साथ अन्य कबाड़ियो पर जीएसटी विभाग कर सकता है बड़ी कार्यवाही।