कोटेदार के द्वारा कार्ड धारकों के फर्जी हलफनामा बनवा कर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बहाल कराए जाने के संबंध में कार्ड धारकों ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का किया घेराव
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर फतेहपुर जनपद के विकास खंड भिटौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहेवा के ग्राम रारा के ग्रामीणों ने आज 14 सितंबर को जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का घेराव किया।जहां ग्रामीणों ने बताया कि कई महीने पहले उनके ग्राम सभा रारा के कोटेदार के खिलाफ शिकायत किया गया था कि कोटेदार कार्ड धारकों को कम राशन देता है तथा वह अपनी दुकान पर न बैठकर अपने नौजवान बेटियों को राशन वितरण कराने के लिए बैठाता है।जहां कार्ड धारक जब राशन लेने जाता है तो कोटेदार की बेटियां उन कार्ड धारकों को मनमानी तरीके से वितरित करती हैं और कम राशन दिए जाने का कारण पूछा जाता है तो उनके द्वारा कार्ड धारकों को धमकाया जाता है कि जितना दे रहे हैं उतना ही राशन मिलेगा अगर ज्यादा कुछ कहोगे तो छेड़छानी के मामले में फंसा देंगे।जिससे परेशान कार्ड धारकों ने जिला पूर्ति अधिकारी के यहां शिकायत किया था जिसे समाचार पत्रों एवं चैनलों में काफी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।जिसे जिला पूर्ति अधिकारी संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से कोटा को निलंबित कर दिया था। जिसमें कोटेदार ने अपना कोटा बहाल करने के लिए कार्ड धारकों के हलफनामा जमा करवाया था जहां जमा कराए गए हलफनामा की जांच करने के लिए कल 13 सितंबर को आरो ग्राम पंचायत पहुंचे तो वहां पता चला कि जमा कराएगी 80 हालतनामस में केवल 15 से 20 लोग के ही हाल अपना सही पाए गए थे बाकी सभी हलफनामा फर्जी पाए गए थे जिस संबंध को लेकर ग्रामीणों ने जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव करते हुए शिकायती पत्र दिया है। जहां ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि कोटेदार द्वारा एवं पंचायत मित्र द्वारा पीड़ितों से कालोनी दिलाने का लालच देकर ग्रामीणों के दस्तावेज लेकर के फर्जी तरीके से हलफनामा तैयार करके जिलापूर्ति अधिकारी फतेहपुर को गुमराह किया गया है।ग्रामीणों के अनुसार कोटेदार अपनी बेटियों को आगे करके ग्रामीणों को गाली गलौज एआरओ के सामने कहा कि कोटा बहाल हो जाने दो नहीं तो फर्जी छेड़छाड़ का मुकदमा लगवाकर जेल भेज दूंगा तब एआरओ ने कोटेदार को डांटकर उसकी बेटियों को घर भेजा।कार्ड धारकों नें कहा कि कोटेदार की बेटियां हमेशा धमकाती है अगर अब शिकायत करने गए तो सभी के घरों के नौजवान को फर्जी छेड़ छाड़ के केस में जेल करा देंगे कार्ड धारकों ने कहा कि इसके पहले भी इनके द्वारा किया जा चुका है। वहीं आज ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए उक्त दबंग कोटदार के ऊपर तत्काल कार्यवाही किए जाने की बात कही है तथा फर्जी रूप से ग्रामीणों के जमा किए गए हलफनामा के प्रति भी दोषी पर कठोरतम कार्यवाही किए जाने की बात कही है।।