न्यूज़ समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्माकानपुर देहात*जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की हुई मासिक बैठक, दिये गये निर्देश**व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं का अधिकारी करें त्वरित निस्तारण : अपर जिलाधिकारी**औद्योगिक क्षेत्र की नाले-नालियों का अभियान चलाकर साफ-सफाई कार्य कराया जाये।**औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।*जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी रनियां को औद्योगिक क्षेत्र में निरंतर साफ-सफाई कराने तथा अधिशासी अभियंता विद्युत को रोस्टर के अनुरूप निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु से पूर्व औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों व नाले-नालियों का अभियान चलाकर मरम्मत व साफ-सफाई सम्बन्धी कार्य कराया जाये, यदि कहीं अतिक्रमण से सम्बन्धित समस्या प्रकाश में आये तो राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों के मरम्मत अथवा नवीन निर्माण हेतु स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त हो चुकी है, अग्रेत्तर कार्यवाही शीघ्र की जाये। औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन सुरक्षा उपकरण सभी आवश्यक यंत्रों के साथ तैनात किये जाये। बैठक में उपायुक्त राज्यकर द्वारा व्यापारियों के हित में शासन द्वारा चलायीं जा रहीं योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र की सुविधाओं को दुरुस्त रखा जाए, जिससे उद्यमियों को बेहतर माहौल मिल सके। व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। बिजली आपूर्ति की समस्याओं के लिए सम्बन्धित विभाग को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात व्यापारी बन्धुओं द्वारा उठाई गयी विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यापारी बन्धुओं द्वारा की जा रहीं शिकायतों का संवेदनशील होकर निस्तारण कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, सीओ प्रिया सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद, उपायुक्त राज्यकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, उद्यमी, व्यापारी बंधु आदि उपस्थित रहे।



