न्यूज समय तक
डीएम बिटिया मेरी फरियाद सुनो का पत्र देख कर के अपने कार्यालय में बैठी जनपद कानपुर देहात की जिला अधिकारी नेहा जैन अपनी कुर्सी पर रोती हुई उपरोक्त बुजुर्ग महिला के पास पहुंची।
तत्पश्चात जिला अधिकारी नेहा जैन ने उपरोक्त बुजुर्ग महिला को लगाया अपने गले एवं उपरोक्त बुजुर्ग महिला आंखों से निकल रहे आंसुओं को पोछ करके उपरोक्त बुजुर्ग महिला से पूछी उनकी समस्या। बुजुर्ग महिला की समस्या का निस्तारण करने के आदेश निर्गत करते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने उपरोक्त बुजुर्ग महिला को विनम्रता पूर्वक जलपान करा कर अपनी गाड़ी में बैठा कर बुजुर्ग महिला को पूरे सम्मान के साथ भेजा उनके घर। जिलाधिकारी नेहा जैन के इस मानवीयता भरे व्यवहार की सर्वत्र हो रही है प्रशंसा।