जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं एसएसपी सौरभ दीक्षित ने थाना दिवस पर की जनसुनवाई
न्यूज़ समय तक से जेके पत्रकार सिरसागंज फिरोजाबाद सिरसागंज
थाना सिरसागंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जन सुनवाई करते हुए नागरिकों की समस्याओं का न केवल त्वरित समाधान किया बल्कि संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर आया एक फरियादी जिसका नाम विमलेश पत्नी मनोज निवासी असवाई था इसका इसके भाई से विवाद था इसका भाई इसे ट्यूबवेल नहीं लगाने दे रहा था जिससे यह अत्यंत पीड़ित था इसी की फरियाद लेकर यह जिलाधिकारी के पास आया था जिलाधिकारी ने उसकी इस समस्या का समाधान तो किया ही साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञात हुआ कि इसको मुंह का कैंसर है जिलाधिकारी ने तुरंत मुख्यमंत्री विवेकानंद कोष से त्वरित सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, जिससे इसका समुचित इलाज हो सके। इसी तरह से प्रेमलता पत्नी मंगल सिंह जो ग्राम दरिया अंगदपुर की निवासनी थी जिसको स्वयं की जमीन पर विपक्षी दीवार नहीं खड़ा करने दे रहा था, जिलाधिकारी ने त्वरित समाधान करते हुए मौके पर अधिकारियों को भेज कर इस समस्या का समाधान प्रस्तुत किया। इसी तरह से एक अन्य प्रार्थिनी सोनकली पत्नी सत्यभान जिसका विपक्षी उसे शौचालय बनाने में कठिनाईयां पैदा कर रहा था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने इनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए विपक्षी को समक्ष उपस्थित कर इस मामले का त्वरित निस्तारण किया और प्रार्थी को राहत पहुंचाई। इसी तरह से विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों का भी समाधान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने प्रस्तुत किया। जनसुनवाई में उप जिलाधिकारी सिरसागंज, थाना प्रभारी वैभव कुमार, लेखपाल सैफल गुप्ता तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।