रविवार, नवम्बर 3, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी फिरोजाबाद ने सुनी जन समस्याएं

जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने सुनी जन समस्याएं

संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने सुनी जन समस्याएं 0 तहसील सिरसागंज में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 शिकायतें आई 8 का मौके पर हुआ निस्तारण

न्यूज समय तक से जेके पत्रकार सिरसागंज फिरोजाबाद

सिरसागंज जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की उपस्थिति में सिरसागंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को न केवल सुना, अपितु कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान प्रस्तुत किया। साथ ही कुछ समस्याओं के समाधान हेतु राजस्व और पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर मौके पर भेजकर उनका समाधान भी प्रस्तुत किया। इस दौरान राजस्व संबंधी, कानून व्यवस्था संबंधी, पूर्ति संबंधित, बेसिक शिक्षा संबंधी, पंचायती राज संबंधित, ग्राम विकास संबंधित समस्याएं आई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक ऐसा फरियादी बुजुर्ग भी आया जो 10 साल से अपनी भूमि पर पट्टा न होने पर परेशान था। जिलाधिकारी ने उस बुजुर्ग की समस्या को न केवल सुना अपितु संबंधित लेखपाल और तहसीलदार को निर्देशित करते हुए मौके पर भेजकर सभी स्थितियों का पता लगाने का निर्देश भी दिया। इसी दौरान एक अन्य फरियादी आकिल पुत्र इब्राहिम, सराय भरथरा का निवासी था। उसकी जमीन पर कुछ दबंग कब्जा करना चाहते थे। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने रोते हुए अपनी फरियाद सुनाई। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत एस0ओ0 सिरसागंज को निर्देशित किया की तत्काल जांच कर अभिलम्ब विधिक कार्यवाही करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 8 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायतों का निस्तारण कर जनता को न केवल प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा किया, अपितु प्रशासन की लोक कल्याणकारी स्वरूप को भी अभिव्यक्त किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम बदन राम, बीएसए आशीष पाण्डेय, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सिरसागंज रंजीत कुमार, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज विनीत कुमार थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार थाना अराँव प्रभारी संजुल पांडे डॉ कपिल यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi