जिलाधिकारी ने हसवा विकास खंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया तथा कुछ जरूरी निर्देश भी दिए
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर)
फतेहपुर ज़िलाधिकारी श्रुति ने विकास खंड हसवां के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय थरियांव, निर्माणाधीन कृषि कल्याण केन्द्र, राजकीय कृषि बीज भंडार, कृषि रक्षा इकाई थरियांव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसवां का औचक निरीक्षण किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय थरियांव के निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के आवासीय परिसर, रसोईघर आदि को देखा। उन्होंने कहा कि छात्राओ को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाय। बालिकाओं को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाय। भोजन में प्रयोग होने वाली सामग्रियों की जांच की और कहा कि गुणवत्तायुक्त सामग्री ही प्रयोग की जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट से अवगत भी कराये साथ ही कक्षा-8 उत्तीर्ण प्रथम पांच छात्राओ ने आगे की कक्षाओं में प्रवेश लिया है या नही का फीडबैक लेकर अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के पठन पाठन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। छात्राओ को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाय।
थरियांव में कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम(सूडा) द्वारा रु0 80.14 लाख की लागत से निर्माणाधीन कृषि कल्याण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन केन्द्र को देखा और कहा कि नक्शे के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जा गया है या नही कि तकनीकी जांच कराकर यूसी रिपोर्ट भेजकर शेष कार्य के लिए बजट की मांग कर कार्य पूरा किया जाय। कृषि रक्षा इकाई में रखे कीटनाशक दवाओं को देखा और कहा कि बरसात मौसम में दवाओं में नमी न आने पाए, का पूरा ध्यान रखा जाए। राजकीय कृषि बीज भंडार में कृषको को उन्नतसील सरसों का बीज वितरण किया ।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसवां का निरीक्षण किया। उन्होंने दवा, पर्चा, ओपीडी कक्ष आदि को देखा और कहा कि आने वाले मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में निर्माणाधीन चिकित्सको एवं कार्मिकों के लिए टाइप-1,2 एवं टाइप-3 के भवनों का निर्माण मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण समय से कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए।
इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्यधिकारी जोगेंद्र सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, सीएचसी प्रभारी सहित कार्यदायी संस्था उपस्थित रहे ।