शनिवार, जून 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरजिलाधिकारी ने सिकन्दरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर, राजपुर किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सिकन्दरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर, राजपुर किया निरीक्षण

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *जिलाधिकारी ने सिकन्दरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर, राजपुर का किया निरीक्षण**जिलाधिकारी ने सीएचसी पर एक्स-रे मशीन के लिए ऑपरेटर नियुक्त करने व साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिये निर्देश*कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर, राजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सीएचसी सलेमपुर में स्थापित एक्स-रे मशीन,बिना ऑपरेटर के संचालन की स्थिति में न होने के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए ऑपरेटर नियुक्त करते हुए शीघ्र संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खाली पड़े आवासों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में खाली आवासों में कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये, जिससे आवासों का नियमित रूप से रख रखाव भी हो सके। जिलाधिकारी ने सीएचसी तक पहुंचने वाले मार्ग की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से मार्ग की चौड़ाई और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने स्टाफ की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर को सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर के बेहतर संचालन से इस क्षेत्र की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा, अतः सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन शीघ्र कराने के निर्देश दिए गये। इस दौरान यह भी संज्ञान में आया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति नहीं है जिस कारण से सलेमपुर सीएचसी का संचालन करने में कठिनाई आ रही है, जिस सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने तथा साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिये। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजपुर का भी औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों की संख्या और ओपीडी के संचालन सहित अन्य दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली गयी, जिसमें बताया गया कि प्रतिदिन 10 से 15 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचते हैं वहीं स्वास्थ्य केंद्र जो की राजपुर में मुख्य कस्बे में स्थापित है वहां पर अधिक संख्या में मरीजों की ओपीडी की जाती है साथ ही इमरजेंसी सेवायें भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित नहीं है, जिसके चलते इमरजेंसी सेवाओं हेतु मरीजों को रेफर किया जाता है। उन्होंने कूल रूम का भी निरीक्षण किया, जिसमें ए0सी0 भी स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त उन्होंने नवीन स्थापित ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भी निरीक्षण किया, जिसको पूर्ण रूप से संचालित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। वहीं क्षेत्रीय निवासियों द्वारा सीएचसी में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर की स्थापना की मांग रखी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सुविधाएं जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सिकन्दरा शालिनी उत्तम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह सहित स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments