मंगलवार, जुलाई 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरजिलाधिकारी ने पांच करोड़ से अधिक लागत की लोक निर्माण विभाग द्वारा...

जिलाधिकारी ने पांच करोड़ से अधिक लागत की लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों का किया निरीक्षण

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात जिलाधिकारी ने पांच करोड़ से अधिक लागत की लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों का किया निरीक्षण।जिलाधिकारी ने सड़क की मोटाई, गुणवत्ता तथा जल निकासी की व्यवस्था की जांच कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा आज पांच करोड़ से अधिक लागत की लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चांदपुर मलासा देवीपुर कैलई बरौर बलिहारामऊ मार्ग तथा बढ़ौली-मुंगीसापुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृणीकरण, कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने सड़क की मोटाई, गुणवत्ता तथा जल निकासी की व्यवस्था की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिशाषी अभियंन्ता लोक निर्माण विभाग को दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता को बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जाए और इसके लिए विभागीय जवाबदेही तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये, जिससे आमजन को बेहतर आधारभूत सुविधायें उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता राम गंगा नगर कानपुर राजेन्द्र जैन, अधिशाषी अभियन्ता हेमन्त कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर जितेन्द्र कटियार, सहायक अभियंता सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments