न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *जिलाधिकारी ने तहसील भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत चपरघटा के पथार व आढन गांव का किया भ्रमण।**बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री (भोजन, पीने का पानी, दवाएं आदि) कराई जाए उपलब्ध।**चिकित्सा दलों की नियमित तैनाती की जाए तथा जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं का कराया जाए छिड़काव ।**बाढ़ प्रभावित गांवों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी:जिलाधिकारी।*कानपुर देहात 31 जुलाई 2025जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज तहसील भोगनीपुर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत चपरघटा के पथार व आढन गांव का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को विस्तार से जाना। ग्राम भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ के कारण उत्पन्न हुई कठिनाइयों जैसे आवागमन की समस्या, पीने के पानी, भोजन, चिकित्सा सुविधा, पशुओं के लिए चारे और टीकाकरण आदि की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा और बाढ़ प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री (भोजन, पीने का पानी, दवाएं आदि) उपलब्ध कराई जाए। प्रत्येक बाढ़ चौकी पर सभी संबंधित विभागों की चक्रवार ड्यूटी लगाई जाए, सभी आवश्यक मोबाइल नंबर ग्राम प्रधान, गांव की आशा, आंगनबाड़ी के साथ शेयर किया जाए, जिससे किसी आपात स्थिति में त्वरित संपर्क स्थापित कर सहायता पहुंचाई जाए। चिकित्सा दलों की नियमित तैनाती की जाए तथा जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव कराया जाए। पशुओं के लिए चारा और टीकाकरण की समुचित व्यवस्था की जाए। बाढ़ की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाए तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव दल सक्रिय किए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित गांवों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन हर समय उनके साथ खड़ा है और किसी भी आवश्यकता पर वे तुरंत अपनी समस्या संबंधित अधिकारियों को बताएं। जिलाधिकारी ने ग्रामीण जनों से भी सहयोग की अपील की ।उन्होंने राजस्व व पंचायत अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे गांव में लगातार ड्यूटी पर रहें और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करें।इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, उपजिलाधिकारी भोगनीपुर, तहसीलदार भोगनीपुर, तहसील प्रशासन, राजस्व विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।



