शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurजिलाधिकारी ने ग्रामीण चौपाल लगा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण चौपाल लगा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ।

न्यूज समय तक

बनीपारा महाराज में जिलाधिकारी ने ग्रामीण चौपाल लगा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित किए जाने हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश।

फार्मासिस्ट, सफाई कर्मी, पंचायत सचिव, पशु चिकित्सा अधिकारी झींझक द्वारा लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण तलब।

कानपुर देहात शासन की योजनाओं का लाभ जनता को दिए जाने के उद्देश्य के चलते एवं जनता की शिकायत के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय बनीपारा महाराज झींझक में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, चौपाल में करीब 1 दर्जन लोगों की शिकायतों को सुना गया एवं उनकी शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया। वही गांव के शिकायतकर्ता देव मिलन सिंह द्वारा बताया गया कि गांव में लगे ट्यूबवेल से पानी नहीं मिलता है इससे फसल का नुकसान होता है वही बताया गया कि ट्यूबेल चालक अनुपस्थित रहते हैं तथा किसी गांव के लोगों को भेज देते हैं खुद ट्यूबवेल का संचालन नहीं करते हैं इस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्यूबवेल चालक बृजेंद्र कुमार को निलंबित करने हेतु अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्देशित किया। वही शिकायतकर्ता नायाब खान द्वारा जमीनी विवाद के संबंध में जिलाधिकारी को जानकारी दी गई जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर जांच कर समस्या का निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया। वहीं विद्युत की समस्या की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से गांव का ट्रांसफर चल गया है जिससे विद्युत नहीं आ रही है इस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत जेई को निर्देशित किया कि शीघ्र ट्रांसफॉर्मर को बदलकर विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार ग्रामीण जनों को उपलब्ध कराएं। वही बताया गया कि बनीपारा में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट नशे की हालत में रहते हैं तथा इलाज ठीक प्रकार से नहीं करते हैं इस पर जिलाधिकारी ने फार्मासिस्ट के खिलाफ जांच कर कार्रवाई किए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। वही ग्रामीण जनों ने बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी उदीप कुमार करीब 7 माह से अनुपस्थित हैं जिससे गांव में साफ सफाई नहीं हो पाती है इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाई कर्मचारी की जांच करा कर कड़ी कार्रवाई करें। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में लाल राशन कार्ड के लाभार्थियों को चिन्हित करें तथा जो अपात्र कार्ड है उनका निरस्त करें तथा पात्र व्यक्ति का लाल राशन कार्ड एक माह के अंदर अवश्य बनवाया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं इसमें पशुओं के टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान आदि योजनाएं का लाभ ग्रामीण जनता को दिए जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि यहां पर कैंप लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता को उपलब्ध कराएं तथा जानकारी भी दे। वहीं ग्रामीण जनों ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी झींझक पशुओं का इलाज ठीक प्रकार से नहीं करते हैं तथा अपने कार्यों में लापरवाही बरतते हैं इस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया, जिलाधिकारी ने कहा कि पशुओं के इलाज हेतु निशुल्क पशु वाहन सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसका हेल्पलाइन नंबर 1962 है इसमें कॉल कर अपने पशुओं का इलाज करा सकते हैं। वही पंचायत सचिव के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने ग्रामीण जनों से कहा कि अगर कोई बेटा अपने माता-पिता को मारता पीटता एवं उनको परेशान करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी अपने माता-पिता की सेवा करें तथा उन्हें परेशान ना करें । उन्होंने कहा कि अगर कोई पिता अपने बेटे बेटी को शराब पीकर मारता पीटता है इस पर भी पिता पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों में पान मसाला तंबाकू का सेवन ना करें इस पर जुर्माना लगाया जाएगा। वही चौपाल में कृषि विभाग बेसिक शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों में चलाई जा रही योजना के संबंध में जानकारी ग्रामीण जनों को दी गई तथा योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया, वही जल जीवन मिशन के तहत हर घर में टोटी से जल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे, उप जिलाधिकारी डेरापुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप कृषि निदेशक आदि अधिकारीगण एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप