न्यूज समय तक
ग्राम पंचायत मलाका में जिलाधिकारी रबी फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग का लिया जायजा।
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर 19 अप्रैल,2023आज दिन बुधवार को विकास खंड भिटौरा के ग्राम पंचायत मलाका में जिलाधिकारी श्रुति ने रबी फसल गेंहू की क्रॉप कटिंग का जायजा लिया उन्होंने कृषक श्री संतोष एवं श्याम सुन्दर खेत के गेंहू की 43.3-43.3 वर्ग मीटर में कटाई कराया जिसमे कृषक श्री श्याम सुन्दर के खेत मे गेंहू श्रीराम-303 की मड़ाई के उपरांत 16.400 किग्रा जो फसल की उपज का प्रति हेक्टेयर औसत 38 कुन्तल है एवं कृषक संतोष कुमार के खेत मे गेंहू श्रीराम-343 की मड़ाई के उपरांत 12.500 किग्रा जो फसल की उपज का औसत 29 कुन्तल प्रति हेक्टेयर है। उन्होंने किसान भाइयों से उनका कुशलक्षेम पूँछा और कहा कि गेंहू क्रय केन्द्रों पर ही गेंहू का विक्रय करे ताकि पैदावार का सही मूल्य मिल सके। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदर विकास पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी भिटौरा, अपर सांख्यकी अधिकारी रूपेश गुरुंग, लेखपाल विवेक तिवारी, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि सहित किसान उपस्थित रहे।