न्यूज समय तकब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा, दिए निर्देश*सम्बन्धित विभाग विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं की नियमित करें समीक्षाः जिलाधिकारीकार्यदायी संस्थायें समयान्तर्गत निर्माण कार्यो को करें पूराः जिलाधिकारीआईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर अधिकारी दे विशेष ध्यानजिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बी, सी, डी, ई, श्रेणी में प्रदर्शित विकास व निर्माण कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा कर लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति करने के साथ, योजनाओं से सम्बन्धित त्रुटि रहित आकडें पोर्टल पर फीड करें। जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को पूर्वदशम छात्रवृत्ति जारी कराने, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को भौतिक व वित्तीय प्रगति पोर्टल पर अद्यतन करने व बेसिक शिक्षाधिकारी को मीनू के अनुरूप मध्यान्ह भोजन छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने के साथ पोर्टल पर आकड़े अपडेट करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने फैमली आईडी से सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्यां की समीक्षा की गयी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को परियोजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाऐं निर्धारित समयावधि में मानक व गुणवत्ता का पालन करते हुए कार्यो को पूर्ण करायें, सम्बन्धित विभाग निर्माण कार्यो की नियमित समीक्षा करें। जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन विभाग को विभागान्तर्गत संचालित निर्माण कार्य को मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा ड्रग वेयर हाउस के कार्यदायी संस्था को बैठक में अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं व सम्बन्धित विभागों को निर्माण कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से सम्बन्धित त्रुटि रहित आकड़ें पोर्टल पर समयान्तर्गत फीड कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं से विभिन्न निर्माण कार्यो के अद्यतन भौतिक प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में संतुष्टि परक निस्तारण कराया जाये, शिकायत का निस्तारण मौके पर जाकर, शिकायतकर्ता से बात कर किया जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता के संतुष्टिपरक फीडबैक व फील्ड विजिट का विशेष महत्व है, ऐसे में सभी अधिकारी शासन के नये निर्देशानुसार, आईजीआरएस से सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, डीएफओ एके द्विवेदी, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, उप निदेशक कृषि राम बचन राम, अर्थ एवं सख्याधिकारी प्रतिभा सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।