न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा, दिए निर्देश**मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रदेश सरकार की प्राथमिकता की योजनाओं की निगरानी का सशक्त माध्यम : जिलाधिकारी**सभी विभाग प्रत्येक योजना की अद्यतन जानकारी समय से पोर्टल पर करें अपलोड।**कार्यदायी संस्थाऐं परियोजनाओं को समयान्तर्गत करें पूर्ण।*कानपुर देहात 15 मई 2025जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित फ्लैगशिप विकास कार्यक्रमों तथा सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर प्रदर्शित निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभार्थी डेटा की फीडिंग और डैशबोर्ड पर अद्यतन जानकारी को लेकर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की, साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी भी दी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रदेश सरकार की प्राथमिकता की योजनाओं की निगरानी का सशक्त माध्यम है, इसमें दर्ज आंकड़े शासन स्तर पर देखे जाते हैं, इसलिए सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक योजना की अद्यतन जानकारी समयबद्ध रूप से अपलोड की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो भी विभाग निर्धारित समयसीमा में जानकारी अपडेट नहीं करेगा, उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए और इसकी पुष्टि सीएम डैशबोर्ड पर होनी चाहिए। बैठक के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं की जमीनी प्रगति के आधार पर ही शासन स्तर से जनपद का मूल्यांकन होता है, इसलिए आंकड़ों में पारदर्शिता एवं सटीकता अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग माह के अंत में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर उसकी रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पर अपलोड करना सुनिश्चित करे, साथ ही विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को परियोजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाऐं निर्धारित समयावधि में मानक व गुणवत्ता का पालन करते हुए कार्यो को पूर्ण करायें, सम्बन्धित विभाग निर्माण कार्यो की नियमित समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने अन्त में अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शासकीय कार्यों में ढिलाई किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। सभी विभाग पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि जनपद शासन की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, डीएफओ एके द्विवेदी, सीएमओ डा0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, अर्थ एवं सख्याधिकारी प्रतिभा सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।