बुधवार, मार्च 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurजिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

सम्बन्धित अधिकारी विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं व आईजीआरएस की नियमित करें समीक्षा

कानपुर देहात 16 अक्टूबर 2024जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनाओं से सम्बन्धित त्रुटि रहित आकड़ों को पोर्टल पर फीड कराया जाये। शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति की जाये, यदि लक्ष्य अथवा फीड किये गये आकड़ों में कोई त्रुटि है तो पत्राचार कर ठीक कराया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ा जाये। जिलाधिकारी द्वारा सी,डी,ई, श्रेणी में प्रदर्शित योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष प्रयास कर योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में विशेष ध्यान दिया जाये, प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। बैठक में परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, डीसीएनआरएलएम गंगाराम, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुबोध कुमार, उप निदेशक कृषि राम बचन राम, अर्थ एवं सख्याधिकारी प्रतिभा सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments