न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक, दिए निर्देश*बच्चों, गर्भवती महिलाओं का करायें शत प्रतिशत टीकाकरणः जिलाधिकारीजीरो पावर्टी अभियान के अन्तर्गत एक सप्ताह के अन्दर लाभार्थी परिवारों के बनायें जाये आयुष्मान कार्ड।जनपद में 10 अगस्त से 28 अगस्त के मध्य चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन (एमडीए/आईडीए कार्यक्रम) अभियान।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान अन्तर्गत सन्दलपुर व सरवनखेड़ा ब्लाक में 11 अगस्त को विभिन्न स्कूलों, कालेजों में खिलायी जायेगी दवाकानपुर देहात 24 जुलाई 2025जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय व एम0डी0ए0/आई0डी0ए0 कार्यक्रम की प्रथम जिला समन्वय समिति की बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रट में की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी बिंदु डीएचएस की समीक्षा के दौरान उठाया जाए उसका अनुपालन आने वाली बैठक से पूर्व कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित एमओआईसी को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक स्तर पर जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ मिले, इसके लिए प्रत्येक स्तर तक सूचना और प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाये। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि फील्ड स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी तथा एएनएम की टीम सक्रिय रूप से भ्रमण करें एवं घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दें। बैठक में बीएचएनडी सत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि टीकाकरण, पोषण, प्रसवपूर्व देखभाल जैसी आवश्यक सेवाओं को इन सत्रों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया जाए तथा नियमित रूप से सत्रों का सम्बन्धित अधिकारियों से निरीक्षण भी कराया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने इम्यूनाइजेशन के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा पुरुष नसबंदी, एनआरसी, जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व मृत्यु दर, सी सेक्शन डिलीवरी, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण, हेल्थ वैलनेस सेंटरों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। उन्होंने शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पुरूष नसबन्दी, टीकाकरण आदि में प्रगति लाने के निर्देश दिये। मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर जोखिम पूर्ण प्रसव की पहचान कर समय से भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एमओआईसी, सीडीपीओ आपस में समन्वय कर बच्चों से संबंधित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन करायें। बैठक में तृतीय पक्ष, यूनीसेफ, डब्लूएचओ द्वारा किये गये सर्वे की भी समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया गया कि जनपद में 10 अगस्त से 28 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए/आईडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। जिसके लिए टीमों का प्रशिक्षण कराया जायेगा, यह टीमें घर-घर जाकर लोगों का दवायें खिलायेंगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में नगरीय क्षेत्रों में एमसीसी, एनएसएस का सहयोग भी प्राप्त किया जायेगा। जिलाधिकारी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। शासन की मंशानुरूप कार्यक्रम का संचालन जनपद में किया जाये। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान अन्तर्गत सन्दलपुर व सरवनखेड़ा विकास खण्ड में 11 अगस्त को विभिन्न स्कूलों, कालेजों में दवा खिलायी जायेगी, छूटे हुए लोगों को 14 अगस्त को दवा खिलायी जायेगी।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जीरो पावर्टी अभियान के अन्तर्गत ऐसे लाभार्थी परिवार जो आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत भी पात्रता रखते है उनका अभियान चलाकर एक सप्ताह के अन्दर आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके सिंह, डीडीओ सुनील कुमार तिवारी, डिप्टी सीएमओ डॉ0 सुखलाल वर्मा, डीडीएजी, एबीएसए, सभी एमओआईसी व सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।



