न्यूज समय तक
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालय का किया निरीक्षण, साफ-सफाई के दिए निर्देश
कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों का मंगलवार को देर से सायं निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आइजीआरएस कक्ष, जिला आबकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कार्यालय, एनआईसी कार्यालय तथा शौचालय आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के छत पर रखी पानी की टंकी द्वारा पानी बाहर छत में फैले पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा कलेक्ट्रेट नाजिर को पानी की टंकियों को साफ सुथरा कराने एवं ठीक कराने हेतु निर्देशित किया तथा शौचालयों को साफ सफाई कराए जाने के लिए निर्देश दिए, कार्यालयाध्यक्षों को कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के रखरखाव तथा कार्यालय साफ सुथरा रखने हेतु निर्देशित किया तथा उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।