न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, स्वच्छता एवं पत्रावलियों के समुचित रखरखाव हेतु दिए निर्देश**सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ करें निर्वहन : जिलाधिकारी*कानपुर देहात 30 जुलाई 2025जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अभिलेखागार, संयुक्त कार्यालय, न्यायालय, क्रिमिनल रिकार्ड रूम, निर्वाचन कार्यालय, औषधि एवं निबन्धन कार्यालय, जिला खाद्य विपणन आदि कार्यालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था, अभिलेखों के रखरखाव, कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्यप्रणाली का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर एवं सभी कार्यालयों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित कार्यालय वातावरण से कार्यकुशलता और आमजन को बेहतर सेवाएं देने में सुविधा होगी। सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि पत्रावलियों का सुरक्षित व क्रमबद्ध रख-रखाव किया जाए तथा महत्वपूर्ण फाइलों का डिजिटलीकरण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को नियमित उपस्थित होकर उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य व्यवहार करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय समय के दौरान बिना अनुमति अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट आने वाले आमजन को शीघ्र एवं पारदर्शी सेवाएं प्रदान की जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि “कलेक्ट्रेट जनता की समस्याओं के समाधान का प्रमुख केंद्र है, साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित कार्यालय वातावरण न केवल कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाता है, बल्कि आम नागरिकों को भी सहज एवं सम्मानजनक वातावरण प्रदान करता है, सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



