न्यूज समय तक
जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए निर्देश।
कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट परिसर के निकट बने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईवीएम वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में मौजूद सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन व्यवस्था, कुल कंट्रोल एवं बैलट यूनिट के संबंध में जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन टीवी के संचालन का निरीक्षण किया गया, जहां पर स्क्रीन खराब पाए जाने एवं रूम में साफ सफाई ना होने तथा गंदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए उपस्थित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी स्क्रीन को तत्काल ठीक कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर पीडी दिनेश कुमार यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।