शुक्रवार, फ़रवरी 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurजिलाधिकारी ने आगामी गणतंत्र दिवस व मतदाता दिवस के सफल आयोजन हेतु...

जिलाधिकारी ने आगामी गणतंत्र दिवस व मतदाता दिवस के सफल आयोजन हेतु की बैठक, दिए निर्देश

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *जिलाधिकारी ने आगामी गणतंत्र दिवस व मतदाता दिवस के सफल आयोजन हेतु की बैठक, दिए निर्देश**शासकीय भवनों पर दिनांक 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर की जाए प्रकाश व्यवस्थाः जिलाधिकारी*आगामी मतदाता दिवस व गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गणतन्त्र दिवस का गरिमामय रूप में भव्यतापूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय भवनों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाए, साथ ही साथ सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय में अभियान चलाकर साफ सफाई करायें। उन्होंने 26 जनवरी के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में नियत समय पर झण्डा रोहण करेंगे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ प्रभात फेरी, पेंटिंग, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन विद्यालयों में करायें। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया की पूर्व वर्षों की बात इस वर्ष भी 26 जनवरी को महिला एवं पुरुष साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा मतदाता दिवस के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, उपायुक्त उद्योग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments