न्यूज़ समय तक कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 20 MLD सीईटीपी की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक संपन्न**जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए निम्न निर्देश* *20 MLD सीईटीपी द्वारा 340 टेनरी इकाईयों में निर्धारित समयावधि के भीतर संयोजन न किए जाने के कारण वी ए टेक व बाग को अग्रिम तिथि तक संयोजन कार्य पूर्ण करना होगा।**कन्वेंस चैनल 1 में पंपिंग स्टेशन 15 मई, पंपिंग स्टेशन 2 में 31अगस्त,पंपिंग स्टेशन 3 में 15 मई तथा पंपिंग स्टेशन 4 में 15 मार्च तक निर्धारित समयावधि के मध्य टेनरी इकाईयों में कन्वेंस चैनल स्थापित किए जाने व टेनरी के चैंबर का निर्माण कार्य, तथा अन्य इकाइयों ZLD,CCRU का कार्य पूर्ण करना होगा।* *साथ ही समस्त निर्मणा कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिया गया है**कार्यदाई संस्था मेसर्स वी ए टेक वा बाग द्वारा कार्य समय से पूर्ण न किए जाने के संबंध में कार्य में बाधा आने की बात कही गई।* *यह विदित है कि कार्यदाई संस्था द्वारा परियोजना प्रारम्भ करने के पहले कार्य स्थल का स्थलीय निरीक्षण एवं परिवेक्षण कर परीयोजना बनाई गई थी। और कार्य के अनुसार ही अनुबंध पर भी स्वंय हस्ताक्षर किये गये* *जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था मेसर्स वी ए टेक वा बाग द्वारा निर्धारित समयावधि में 20 MLD सीईटीपी का कार्य पूर्ण किए जाने के दृष्टिगत एन एम सी जी को संस्था के भुगतान से नियमानुसार Agreement के प्रावधानों से अनुबंध को दण्डात्मक प्रावधानों के अनुसार रखा**समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि नगर निगम द्वारा संचालित सिंचाई चैनल कई जगह से टूटे है। जिसके संबंध में पूर्ण में कई बार नगर निगम के पर्यावरण अभियंता तथा संबंधित अपर नगर आयुक्त नगर निगम को सूचित किया गया। जिसके संबंध में उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त से यह अपेक्षा की गई कि इरीगेशन चैनल टूटने की सूचना देने के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्य नही कराया गया। इसके दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने हेतु पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिया।**बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित मिश्रा,सचिव 20 MLD सीईटीपी देवानंद ,उपायुक्त उधोग अंजनीश प्रताप सिंह , डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार,प्रोजेक्ट मैनेजर व बाग लिमिटेड चेन्नई नजीर हुसैन, परामर्शी 20 MLD सीईटीपी TWIC आदि के अधिकारीगण उपस्थित रहे।*