जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पयार्वरण समिति, गंगा समिति की बैठक संपन्न
न्यूज़ समय तक
कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला पयार्वरण समिति, गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निदेर्शित किया कि वे सौंपे गये दायित्यों का जिम्मेदारी पूवर्क निवर्हन करें उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निदेर्श दिये। उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण विभाग के अधिकारी को निदेर्शित किया कि वे सूचनायें पोटर्ल पर समय से अपलोड कराना सुनिश्चित करें सूचनायें अपलोड कराये जाने में लापरवाही न की जाय बैठक में बताया गया कि कड़ाधाम गंगा नदी के किनारे कूड़ा फेंका जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियन्त्रण के अधिकारी को निदेर्शित किया कि वे गंगा के किनारों का निरीक्षण कर कूड़ा फेकने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध जुमार्ना आदि की कायर्वाही सुनिश्चित की जाय उन्होने डीएफओ को भी निदेर्शित किया कि वे गंगा नदी के किनारे कूड़ा एवं गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध नोटिस जारी कर कायर्वाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ई0ओ0 कड़ाधाम के माध्यम से प्रतिबन्धित पाॅलिथीन प्लास्टिक की बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कायर्वाही सुनिश्चित करायी जाय।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे