जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई संपन्न
श्रीराम अग्निहोत्री(न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर)
फतेहपुर ज़िलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि प्राप्त दावों के निस्तारण नियमानुसार समय से कराया जाय, जो दावे निरस्त किये गए है उनका स्पष्ट कारण सहित आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश बीमा कंपनी यूनिवर्सल सेम्पो जेनरल इंश्योरेंस कंपनी को दिए । उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि बीमा कंपनी के पदाधिकारी जो विकास खण्ड स्तर/तहसील स्तर पर तैनात है कि उपस्थिति/कार्यगुजारी की रिपोर्ट से अवगत कराये। दावों के सापेक्ष जो कृषको को अभी तक मुआवजा नही मिला है कि लिए बीमा कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर रिपोर्ट से अवगत कराया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बिन्दुवार समीक्षा की।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, बीमा कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।