सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurजिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों...

जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में बैठक

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का करें समय वद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारणः जिलाधिकारी जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारण किया जाए, आवेदनों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, । उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर ज्यादातर आवेदन उद्यमियों से सम्बन्धित होते है, उद्यमी विकास एवं रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, ऐसे में उद्यमियों के आवेदनों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित सभी अधिकारी आपस में समन्वय कर निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का संतुष्टिपरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जिससे शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण सेवायें समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करायीं जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों द्वारा किये गए आवेदन पत्रों का विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जीएमडी आईसी मो0 सउद, एक्सियन विद्युत, सहायक श्रमायुक्त, आबकारी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi