न्यूज़ समय तक बेंगलुरु ब्यूरो चीफ दीनानाथ पांडेय बेरोज़गारी का यह आलम.टूटी जिंदगी की डोर दोस्तों ने ही युवक को मौत के मुँह मे धकेल दिया लालच मे चली गई जान बेंगलुरु के कोनानकुंटे में 32 साल के शबरीश के दोस्तों ने वादा किया था कि अगर वह पटाखों के डिब्बे पर बैठने की चुनौती जीत जाएगा तो वह उसे एक ऑटोरिक्शा खरीद कर देंगे। बेरोज़गारी झेल रहे शबरीश ने यह शर्त स्वीकार कर ली? वह पटाखे के बॉक्स पर बैठ गया। पटाखा चलते ही युवक का प्राइवेट पार्ट डेमेज हुआ और वह गिर गया। अस्पताल मे शबरीश की मौत हो गई सभी दोस्तों पर F I R दर्ज हो गई है