संवाददाता यज्ञदत्त
न्यूज़ समय तक
जालौर#सांचौर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज रहेंगे जिले के दौर पर
यहां वे दो कार्यक्रमों में लेंगे भाग, CM भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.20बजे बागोड़ा के नरसाणा पहुंचकर दूधेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में लेंगे भाग, इसके बाद दोपहर 1.30बजे नरसाणा से रवाना होकर 2 बजे पहुंचेंगे भादरुणा गांव, यहां वें सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी की माता के निधन पर करेंगे शोक व्यक्त, दोपहर 2.30 बजे जोधपुर रवाना होने का है कार्यक्रम, दौरे को लेकर कलेक्टर प्रदीप के.गवाडे और SP ज्ञानचंद्र यादव ने लिया जायजा.