मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशजालौर सांकड़ चौकी में जब्त ट्रोले से 2.285 किलोग्राम अफीम का दूध...

जालौर सांकड़ चौकी में जब्त ट्रोले से 2.285 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद,

न्यूज़ समय तक

यज्ञ दत्त श्रीमाली की रिपोर्टज

जालोर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में सांचौर थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन सपोलिया’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक पीकअप ट्रोले से 2.285 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद कर वाहन चालक आरोपी केसाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मुखबिर की सूचना से खुला राजपुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बताया कि थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। दरअसल, 10 जुलाई 2025 को लाछीवाड़ा तिराहे पर एमवी एक्ट के तहत चेकिंग के दौरान दस्तावेज नहीं होने पर एक पीकअप ट्रोला को धारा 207 एमवी एक्ट में डिटेन कर चौकी सांकड़ में खड़ा किया गया था। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि ट्रोला चालक केसाराम मादक पदार्थों की तस्करी करता है और उसने डिटेन ट्रोले में अफीम का दूध छिपा रखा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जब्त ट्रोले की सघन तलाशी ली।पढ़ें: रींगस में विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, आठ माह पहले हुई थी शादी खाली साइड फाटक में छिपा रखी थी अफीमतलाशी के दौरान वाहन के खाली साइड फाटक में छिपाकर रखी गई 10 थैलियों से कुल 2.285 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। पुलिस ने अफीम के दूध को जब्त कर पीकअप ट्रोला सीज कर लिया और आरोपी केसाराम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। एसपी ने जताई सख्तीएसपी ज्ञानचंद यादव ने कहा कि ऑपरेशन सपोलिया के तहत जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments