जालौर से संवाददाता यज्ञ दत्त
न्यूज़ समय तक राजस्थान में भीषण सड़क हदसों में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए. यह हादसा 2 अलग-अलग जिलों से सामने आया है. जालौर जिले से पहली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सायला थाना क्षेत्र के मोकणी गांव में शनिवार की शाम करीब 8 बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और बेटे की मौत हो गई. थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि सायला निवासी प्रकाश कुमार(45) पुत्र मोहनलाल दवे और उसका 9 साल का बेटा महावीर बाइक पर सवार होकर मोकणी स्थित वोकल माता मंदिर में पूजा पाठ कर घर जा रहे थे. इसी दौरान गांव के बाहर सायला रोड पर पीछे से आ रही एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार प्रकाश और उसके पुत्र महावीर की मौत हो गई.[17/2, 10:33 am] News Samay Tak: धरने पर बैठे परिजनसूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को सायला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और वाहन को अपने कब्जे में लिया. दूसरे दिन रविवार को परिजनों ने दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और सायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए.[17/2, 10:33 am] News Samay Tak: मृतक के बेटे और परिजनों ने बताया कि प्रकाश का परिवार गरीब है. प्रकाश मंदिरों में पूजा पाठ करके घर चलाता था. लेकिन मौत के बाद परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल है. जिससे उसकी पत्नी को आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी और एक बेटे को नगर पालिका में नौकरी देने और उचित मुआवजा दिलाने के साथ ही पिकअप चालक पर कठोर कार्रवाई की मांग की.समझाइस के बाद धरना समाप्त