संवाददाता यज्ञ दत्त श्री् माली
न्यूज़ समय तक जालोर के लिए बजट में रिंग रोड की घोषणा:रानीवाड़ा-मंडार-आबू रोड तक 107 किमी हाईवे बनेगा; नून हवाईपट्टी का विकास होगाजालोर14 घंटे पहलेराजस्थान सरकार का दूसरा बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया गया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट विधानसभा पटल पर रखा। बजट में जालोर सहित 15 शहरों को रिंग रोड की सौगात मिली। रानीवाड़ा-मंडार-आबू रोड तक 107 किमी हाईवे बनेगा और नून हवाईपट्टी का विकास होगा।इसके अलावा सभी जिलों के लिए खास घोषणाएं की गई हैं। वही जालोर में सबसे अधिक सांचौर विधानसभा में सड़क निर्माण को लेकर घोषणा की गई है। इसके अलावा जालोर, आहोर, व रानीवाड़ा के लिए में कोई विशेष बड़ी घोषणा नही हुई। तथा भीनमाल विधानसभा के लिए कोई घोषणा नही कि गई है।जालोर को बजट में यह मिलाबिजली को लेकर घोषणा- जालोर के सांचौर में 33/11 केवी का जीएसएस बनेगा।इन सड़कों के निर्माण की घोषणा- साण्डेराव से मोकलसर (एमडीआर-203)49 किमी लम्बा रोड, आहोर के भाद्राजून को जोड़ा जायेगा। जो 65 करोड़ की लागत से बनेगा।, जालोर के सांचौर में विरोल से गुजरात बोर्डर तक 3.5 किमी लम्बी सड़क का 1 करोड़ 40 लाख की लागत से निर्माण होगा।सांचौर के हरियाली से अरणाय तक 1 करोड 40 लाख रूपये के लागत से 4 किमी लम्बी सड़क बनेगी। गोलासन उकाजी की ढाणी से गुजरात बोर्डर तक 1 करोड़ 80 लाख की लागत से 4.5 किमी लम्बी सड़क का निर्माण होगा। इसके अलावा सांचौर में 10 करोड़ की लागत से विभिन्न नवीन सड़को का निर्माण किया जायेगा। जालोर के भाटकी से गुजरात बोर्डर तक 2 करोड 80 लाख की लागत से 4.5 किमी लम्बी सड़क गुड़ाहेमा से सातपालिया मंदिर बाडमेर तक 3 करोड़ की लागत से 6 किमी लम्बी सड़क निर्माण होगा, सिराणा से जिला सीमा सांचौर, ग्राम रंगाला सरहद तक मिसिंग लिंक सड़क 3.20 लाख की लागत से 8 किमी लम्बी बनेगी।, वासन से धोरेश्वर महादेव मंदिर तक मिसिंग लिंक सड़क, जो 70 लाख रूपये की लागत से 2 किमी सड़का निर्माण होगा।स्टेट हाईट निर्माण के लिए डीपीआर- सांचौर (NH-15)रानीवाड़ा-मण्डार-आबू रोड तक(SH)(107 किमी लम्बे) हाईवे के लिए डीपीआर बनेगी।आरओबी/आरयूबी निर्माण- जालोर के जालोर, रेवतड़ा, सायला व बागोड़ा में 33/00 किमी में (SH16B)-जालोर में 25 करोड की लागत से पुल का निर्माण होगा।सिटी विकास कार्य- जालोर जिले के सांचौर में रोडवेज बस स्टेण्ड के सम्बंधी कार्य करवाए जायेगे।, सांचौर में सीवरेज बिछाने का कार्य भी होगा।, जालोर के सांचौर में औद्योगिक क्षेत्र का कार्य किया जायेगा।, जालोर के जसवंतपुरा में नवीन महाविद्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा। प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा आबादी वाली 35 सौ ग्राम पंचायतों में 35 करोड़ की लागत से खेल खेल मैदान व स्टेडियम का निर्माण होगा जिसके तहत सांचौर में निर्माण खेल स्टेडियम का निर्माण बनाया जायेगा।