न्यूज़ समय तक
जातीय सेनाएं देश की दुश्मन नंबर एक भिखारी प्रजापति. किन्नर समाज योगी जी के साथ, काजल किरन।
विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।
कानपुर। शहर के साधु- संत, देश -दुनिया की धरोहर हैं सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है. जातीय सेनाएं देश की दुश्मन नंबर एक हैं.
उक्त बातें विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने राष्ट्र संत अवैद्यनाथ जी की नौवीं पुण्यतिथि पर कानपुर नगर बिठूर में बालाजी पार्टी लान आयोजित की गई संगोष्ठी में कहीं. सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है संगोष्ठी में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा की सामाजिक समरसता के अग्रदूत , राम मंदिर हेतु, राष्ट्र के संतों को एकजुट करने के नाते उन्हें राष्ट्र संत कहा जाता है । प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा की, जाति के नाम पर बनी सेनाएं राष्ट्रीय एकता के लिए चुनौती है. ब्राह्मण सेना, क्षत्रिय सेना, भीम सैना, दलित सेना जैसी सेनाओं पर भारत सरकार को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करना चाहिए. गोरक्षापीठाधीश्वर रहे अवेद्यनाथ ने गांव-गांव में खिचड़ी सहभोज द्वारा बृहद हिंदू समाज को एकजुट किया. पांच बार विधायक व चार बार सांसद रहे अवेद्यनाथ ने जातिवादी राजनीति व धार्मिक पाखंड को खंड-खंड करते हुए कहा की छुआछूत हिंदू समाज की कोढ़ है . जितना जल्दी हो, इसे समाप्त कर देना चाहिए श्री राम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के अध्यक्ष रहे, अवेद्यनाथ ने राम मंदिर के प्रतीकात्मक शिलान्यास की पहली ईंट दलित कामेश्वर चौपाल से रखवा कर कहा की, राम मंदिर राष्ट्र मंदिर बनेगा. अवेद्यनाथ, हिंदुत्व व विकास की अपनी विरासत अपने सुयोग्य शिष्य, गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के हाथों में सौंप कर गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन हो गए किन्नर प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष काजल किरन ने कहा की, किन्नर समाज योगी आदित्यनाथ के साथ है मातृशक्ति की प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अवस्थी कानपुर मंडल प्रभारी भानु प्रताप सिंह राजावत,सर्वेश शुक्ला(बमबम) जीत प्रताप सिंह अधिवक्ता प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष निधि अग्निहोत्री मातृशक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष जया शुक्ला आशुतोष द्विवेदी पीयूष मिश्रा संदीप अवस्थी पत्रकार इत्यादि लोगों ने भी अपनी बातें रखीं. विश्व हिंदू महासंघ राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ की 9 वीं पुण्यतिथि पर 18 सितंबर तक पुष्पांजलि श्रद्धांजलि गौ सेवा दीन दुखियों की मदद संत सम्मान संगोष्ठी इत्यादि का आयोजन कर रहा है।