बुधवार, जून 7, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमबेतियाजाति आधारित गणना के द्वितीय चरण कार्यों की जिलाधिकारी द्वारा की गयी...

जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण कार्यों की जिलाधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा ।

न्यूज समय तक

गणना कार्य अतिमहत्वपूर्ण।

ससमय सभी कार्यों को कराएं निष्पादित : जिलाधिकारी।

फिल्ड विजिट कर गणना कार्य का करेंगे निरीक्षण।लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई।

बेतिया, पश्चिमी चंपारण,बिहार। बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आज समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। गणना कार्य में किसी स्तर पर भी लापरवाही एवं शिक्षिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने निर्देश दिया कि वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा चार्ज पदाधिकारी नियमित रूप से गणना कार्य का सतत अनुश्रवण करेंगे। इसके साथ ही फिल्ड में विजिट कर कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं जिले के विभिन्न स्थलों पर किये जा रहे गणना कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि द्वितीय चरण अंतर्गत गणना कार्य में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत जिलास्तरीय कंट्रोल को सूचित करें। कंट्रोल रूम में दक्ष मास्टर ट्रेनरों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करेंगे। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि गणना कार्य में कई प्रगणकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। वे न विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करा रहे हैं और ना ही गणना कार्य। जिलाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं चार्ज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऐसे प्रगणकों को चिन्हित करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।समीक्षा के क्रम में एप डाउनलोड, लॉगिन आदि की समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी चार्ज पदाधिकारी संबंधित प्रगणकों को एप डाउनलोड सहित लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कराते हुए हाउसहोल्ड सर्वे/फॉर्म सर्वे का कार्य त्वरित गति से ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments