मंगलवार, जुलाई 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरजागरूक अभियानों का पैसा शसीखअभियान तीनों बर्बाद

जागरूक अभियानों का पैसा शसीखअभियान तीनों बर्बाद

न्यूज़ समय तक आगरा जागरूक अभियानों का पैसा/सीख/अभियान तीनों बर्बाद ! ट्री मैन ऑफ आगरा प्रार्थना पत्रआगरा/भारत । सेवा में, भारत सरकार, महोदय, पांच मिनट मुझे दें, निवेदन यह है कि मैं त्रिमोहन मिश्रा “ट्री मैन ऑफ आगरा” वतन भारत से, मैंने देखा/महसूस किया है विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियानों के चलते, “भारत सरकार” से निवेदन करता हूं, अभियान/पैसा व्यर्थ जा रहा है, अभियानों को जनता महज एक मनोरंजन, सेल्फी/वीडियो और उसी समय का उपहार समझती है भूल जाती है, सभी प्रकार के “जुर्माना चार्ट” सभी जगह हाईलाइट होने से कुछ राहत होगी, जुर्माने की रकम “भारत सरकार” अधिक से अधिक निर्धारित करेतथ्य और विचार: प्रकृति को नुकसान “वातावरण में परिवर्तन (अंत निकट)”, किसी भी पूर्ण “सरकारी प्रोजेक्ट” को क्षति पहुंचना, यातायात का उल्लंघन और समाज में रील्स और विडियोज के माध्यम से अश्लीलता की मानसिकता को बढ़ावा देना, “कई जुर्माने की राशि से लोग अवगत नहीं हैं”, और न ही अमल करते हैं जुर्माना राशि ही कम है, सूचना विभाग/दूर संचार विभाग का निर्माण जनता की सुविधा के अनुसार हो, कुछ सामाजिक लोग घर बैठे ही या विभाग से इसकी सूचना देने वाले को उपहार देना न भूलें जिससे एक दूसरे को वे स्वयं रोकेंगे ( जिसका नाम गोपनीय रखें ), “वसूली गई रकम से सारी कमियों को सुधारने का प्रयास करें”, सोशल मीडिया रील्स चलन के अनुसार विनती, समाज सुधार और इन तथ्यों पर रील्स प्रोग्राम शुरू हों “गलती करोगे, तो भरोगे” कड़े कानून लागू हों, जुर्माने की रकम बढ़ा दी जाए, जिसकी स्थिति नहीं होगी, जुर्माना देने की |फिर गलती ही नहीं होगी, खतरा मोल लेने की ||और जिसकी स्थिति होगी जुर्माना देने की…”चार शब्द कहूंगा” जब जेब से जाता, फिजूल का धन |देने का नही करता, किसी का मन ||”ट्री मैन” सुधारने से दुनिया नहीं सुधरेगी, अगर सुधरना होता तो श्री कृष्ण जी गए थे, दुर्योधन के पास…प्रस्ताव लेकर तब कोई नहीं समझा, तो हमारी और हम जैसों की कौन समझेगा,प्रार्थना है माननीय समाज सुधारक/संचालक जीसभी सरकारी विभागों में ( सेवा में सदैव तत्पर ) कैमरे से निगरानी सुधारी जाए, रिकॉर्ड “भारत सरकार” पर सदैव होना चाहिए !कटु वचन: “घर की गलती परिवार की मानी जाती है, परंतु बाहर की गलती पर लोग सरकार को ही दोष देते हैं, चाहे वो गलती खुद की ही क्यों न होसमाधान और सुझाव : ड्रोन की सुविधा बेहतर करें, जिससे स्वच्छ भारत मिशन और कानून स्थान पर रहकर अपने आसपास निगरानी रखे, अधिकारी वारदात की जगह पॉकेट कैमरे से निगरानी कर समाधान करे, जिससे अधिकारी पर कोई दुर्व्यवहार न हो और काली कमाई का आरोप सिद्ध हो सके, इन तथ्यों पर विचार अवश्य करें !”करते रहेंगे जागरूक आगरा से “ट्री मैन” त्रिमोहन मिश्रा”प्रणामवतः धन्यवाददिनांक: 31/03/2025

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments