न्यूज़ समय तक
ब्रेकिंग न्यूज़
सिद्धार्थनगर, यूपी

सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार।
राप्ती नदी के जल स्तर के बढ़ने से जिले में दो जगह बीती रात टूटा बाध 300 से अधिक गांवों आए बाढ की चपेट में।
ग्रामीण बंधो पर तो कहीं घर के छतों पर रहने को मजबूर मवेशीयो को भी रहने के लिए नही बचा जगह हालात काफी खराब।
मधवापुर अशोगवा सूपा बांध पर दर्जन भर से अधिक जगहो पर हो रहा रीसाव।
ग्रामीण खुद से ही रीसाव रोकने का कर रहे प्रयास नही पहुंचा कोई भी जिम्मेदार।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद न मिलने का लगाया आरोप समय से नहीं रोका गया रीसाव तो और भी जगहों पर हो सकता है कटान।
बाढ से नदी के किनारे बसे हुए गांव पूरी तरह पानी से घिरा ग्रामीण नाव के सहारे किसी तरह निकल कर जरूत के सामन की कर रहे पूर्ति खाने व रहने की है बडी समस्या।